हुब्बल्ली. धारवाड़ जिले के नवलगुंद तालुक में दिल का दौरा पडऩे से दो लोगों की मौत हो गई।
यमनूर गांव निवासी फक्कीरप्पा मल्लप्पा बणगार (45) का सोमवार को निधन हो गया। उनके परिवार में मां, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।
नवलगुंद के सिद्धापुर ओनी निवासी मुत्तप्पा शंकरप्पा पूजार (44) का मंगलवार को निधन हो गया। उनके परिवार में मां, पत्नी, बेटी और दो बेटे हैं।
जून में दिल का दौरा पडऩे से पांच लोगों की मौत
गदग जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एस.एस. नीलगुंद ने बताया कि गदग तालुक में जून में दिल का दौरा पडऩे से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी।
के.एच. पाटिल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ. बसवराज बोम्मनहल्ली ने बताया कि इस साल जून तक जिला अस्पताल में दिल का दौरा पडऩे से 34 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से छह की उम्र 50 वर्ष से कम है।