एएसपी ने किया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का फैसलाएएसपी नारायण भरमनी।

हुब्बल्ली. हाल ही में बेलगावी में आयोजित कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या की ओर से मंच पर अपमानित धारवाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नारायण भरमनी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का फैसला किया है और इस संबंध में विभाग को 2-पृष्ठ का त्यागपत्र भी लिखा है।

नारायण भरमनी की ओर से वीआरएस की मांगने को लेकर लिखे पत्र सेे राज्य सरकार की बदनामी होने की संभावना के चलते को इसे रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारी उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

भरमनी ने अपने वीआरएस पत्र में अपने साथ हुए अपमान का जिक्र किया है परन्तु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ही उन्हें मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की मौजूदगी में अपना त्यागपत्र वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश की है। पता चला है कि सीएम और गृह मंत्री ने भरमनी के साथ इस मामले पर चर्चा की है।

अभी लंबित है

मैंने विभिन्न कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए अपना त्यागपत्र सौंपा है। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने मुझे बुलाकर इस मामले पर बात कर फिलहाल यह निर्णय नहीं लेने को कहा है। यह अभी लंबित है।
नारायण भरमनी, एएसपी, धारवाड़ जिला

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *