बीदर. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने शुक्रवार को चित्तवाड़ी आंगनवाड़ी और बीदर के मैलूर बालिका बालमंदीर का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने चित्तवाड़ी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में नन्हें बच्चों के स्वास्थ्य और दैनिक गतिविधियों के बारे में और बच्चों को दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। बच्चों की पढ़ाई में रुचि की सराहना की। बाद में उन्होंने मैलूर बालमंदीर का भी दौरा कर उसका निरीक्षण किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य भीमराव बसवराज पाटिल, शासन विभाग सचिव डॉ. शामला इकबाल, विभाग निदेशक राघवेंद्र और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।