पुलिस आयुक्त लाभूराम ने कहा
हुब्बल्ली .
हुब्बल्ली धारवाड़ महानगर पुलिस आयुक्त लाभूराम ने कहा की आज के दौर में हम सभी को हमारे जीवन में अहिंशा के सिध्दांतों को आत्मसात करना चाहिए। इससे हमें अनेक प्रकार के फायदे होंगे।
वे दिगंबर जैन महिला समाज हुब्बल्ली तथा दिगंबर जैन युवा बटालियन (डीजे) हुब्बल्ली की ओर से आयोजित 5वें अहिंसा वॉक का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि अहिंशा वाक के माध्यम से जनता में एक अच्छा सन्देश जाएगा।


संस्कार स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र सिंघी ने कहा कि अगर सभी अहिंशा के सिध्दांत का पालन करें तो पुलिस विभाग का आधा कार्य खत्म हो जायेगा। हम सभी को साथ मिलकर अहिंशा के सिध्दांत को आगे बढ़ाना चाहिए। यही आज की इस रैली का मुख्य सन्देश भी है।
एसडीएम की निदेशक पद्मलता निरंजन कहा कि अहिंसा वॉक का उद्देश्य बड़े पैमाने पर समाज में जियो और जीने दो की बेहतरी के लिए भगवान महावीर की अहिंसा, शांति और सद्भाव का संदेश फैलाना है और दुनिया को सद्भाव में भलाई की ओर ले जाना है।
टीवी कलाकार मलाइका वासुपाल (लीला), , संजीवनी स्पेशलिटी अस्पताल और हार्ट केयर सेंटर हुब्बल्ली के प्रबंध निदेशक डॉ अभिषेक पाटिल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय जवली, दिगंबर समाज हुब्बल्ली के अध्यक्ष राजेंद्र बीलगी, भारतीय जैन संगठना के राष्र्टीय सचिव गौतम बाफना, भाजपा नेता लिंगराज पाटिल, बंटर संघ के अध्यक्ष सुभाषचंद्र शेट्टी़, बीडीके स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव पंकज मुनवर, भारत जैन महामण्डल हुब्बल्ली शाखा के अध्यक्ष सुभाषचंद्रा डंक सहित कई उपस्थित थे।
दिगंबर जैन महिला समाज की अध्यक्ष त्रिशाला अरिगा मालगत्ती ने स्वागत किया।
अहिंसा वॉक चन्नम्मा सर्कल से प्रारम्भ होकर कोप्पिकर रोड, ब्रॉडवे, दुर्गादबेल से होते हुए महावीर गल्ली स्थित श्रीशांतिनाथ भवन में संपन्न हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *