मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा देने सरकार ने की कार्रवाईकुंदगोल तालुक के भरदवाड़ गांव का दौरा कर हाल ही में मृत किसानों के परिजनों को संवेदना देते श्रम एवं जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड।

मंत्री संतोष लाड ने किया भरावड़ गांव का दौरा

हुब्बल्ली. श्रम एवं जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा कि कुंदगोल तालुक के भरदवाड़ गांव में कर्ज के कारण दो किसानों की ओर से आत्महत्या करना अत्यंत दुखद है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। किसानों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपए का मुआवजा और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

वे कुंदगोल तालुक के भरदवाड़ गांव का दौरा कर हाल ही में मृत किसानों के परिजनों को संवेदना व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से भरदवाड़ गांव के किसान रविराज बसवराज जाडर और बसनगौड़ा शिवनगौड़ा पाटिल के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा देने का अनुरोध किया जाएगा। सरकार उनके परिवारों को घर और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेगी।

मंत्री ने कहा कि रविराज जाडर का केनरा बैंक का ऋण फाउंडेशन की ओर से चुकाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या से गहरा दुख हुआ है। किसानों को किसी भी कारण से आत्महत्या नहीं करनी चाहिए। अगर किसानों को कोई समस्या है, तो उसके समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे। फसल बीमा मुआवजा चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से वितरित किया जाएगा। फसल बीमा मुआवजे के वितरण में किसी भी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हुब्बल्ली-धारवाड़ के बीच ईआरटी परिवहन

मंत्री लाड ने कहा कि हुब्बल्ली और धारवाड़ के बीच चल रही बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम) की जगह ईआरटी परिवहन व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव सरकार को सौंपा गया है। इसके फायदे और नुकसान पर सरकारी स्तर पर चर्चा की जाएगी। सरकार का मूल उद्देश्य जनता को लाभ पहुंचाने वाली परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराना है। अगले एक महीने में डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक कुसुमावती शिवल्ली, एम.एस. अक्की, जिलाधिकारी दिव्य प्रभु जी.आर.जे., जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश पाटिल, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गोपाल ब्याकोड, उपविभागीय अधिकारी शालम हुसैन, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मंजूनाथ अंतरवल्ली, तहसीलदार राजू मावरकर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, नेता और ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *