अमृतराव चिमकोड़े ने कहा
बीदर. जिला गारंटी कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अमृतराव चिमाकोड़े ने बताया कि शक्ति योजना के तहत बीदर जिले में 8.65 करोड़ महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की है और 249 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। जिले में प्रतिदिन औसतन 1.14 लाख महिलाओं ने यात्रा की है।
शक्ति योजना के तहत राज्य की 50 करोड़ महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा के उपलक्ष्य में सोमवार को बीदर शहर के केंद्रीय बस अड्डे पर पूजा कर मिठाइयां बांटने के बाद अमृतराव ने कहा कि शक्ति योजना ने महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद की है। मुफ्त यात्रा से बचे पैसे का इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में कर रही हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गिरीश बडोले, नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद गौस, गारंटी क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष पूजा जॉर्ज, संभागीय नियंत्रक चंद्रकांत फुलेकर, संभागीय यातायात अधिकारी इंद्रसेन एम. बिरादार आदि उपस्थित थे।
