सांसद ई. तुकाराम की अपील
बल्लारी. सांसद ई. तुकाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के तहत 15 जुलाई से 15 दिनों के लिए जिले के सभी गांवों में धरती आबा जनभागीदारी अभियान का आयोजन किया गया है। आदिवासी समुदायों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर मुख्यधारा में आना चाहिए।
वे मंगलवार को बल्लारी में केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय, जिला प्रशासन, जिला पंचायत और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की ओर से केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के अंतर्गत “धरती आबा जनभागीदारी अभियान के पूर्ण लाभ जागरूकता अभियान” को हरी झंडी दिखाकर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत बल्लारी जिले के 5 तालुकों के कुल 59 गांवों का चयन किया गया है, जहां आदिवासी समुदाय बड़ी संख्या में है। बुनियादी सुविधाओं, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास सहित आदिवासी लोगों के व्यापक विकास की खातिर कार्य योजना तैयार करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है। केंद्र और राज्य सरकारों ने 79,156 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। देश के 63,000 गांवों, जहां आदिवासी समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं, उनके विकास के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।
तुकाराम ने कहा कि इस परियोजना से देश के लगभग 8 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। यह परियोजना 2024-25 से 2028-29 तक 5 वर्षों में पूरी होगी। इस अभियान के तहत 2024-25 से 2025-26 तक पहले चरण में जिले के 59 गांवों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 17 विभागों के सहयोग से कार्य योजना तैयार करनी चाहिए।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर मुल्लंगी नंदीश, जिलाधिकारी प्रशांतकुमार मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ मोहम्मद हैरिस सुमेर, पुलिस अधीक्षक डॉ. शोभारानी वी.जे., अनुसूचित जाति कल्याण अधिकारी राघवेंद्र वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
