हुब्बल्ली-रामेश्वरम स्पेशल ट्रेन रामनाथपुरम तक चलेगी

हुब्बल्ली. दक्षिण रेलवे पर परिचालन संबंधी बाधाओं को देखते हुए, एसएसएस हुब्बल्ली-रामेश्वरम-एसएसएस हुब्बल्ली साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 07355/07356 की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित स्टॉप रामेश्वरम के बजाय रामनाथपुरम में अपनी यात्रा समाप्त करेगी और वहीं से अपनी वापसी यात्रा शुरू करेगी। ये ट्रेनें अपने मौजूदा संयोजन, समय और ठहराव के साथ चलती रहेंगी।

तदनुसार, एसएसएस हुब्बल्ली-रामेश्वरम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 07355, जो पहले 26 जुलाई तक चलने वाली थी, अब 9 से 30 अगस्त तक चार अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ा दी गई है।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 07356 रामेश्वरम-एसएसएस हुब्बल्ली साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जो पहले 27 जुलाई तक चलने वाली थी, अब 10 से 31 अगस्त तक चार अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ा दी गई है। ट्रेन अब रामेश्वरम के बजाय रामनाथपुरम से अपनी सेवा शुरू करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *