गृह स्वास्थ्य योजना का किया शुभारंभ
बल्लारी. महानगर के महापौर मुल्लंगी नंदीश ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। चाहे वह कितना भी अमीर क्यों न हो, अगर वह स्वस्थ नहीं है, तो वह गरीब है। इसलिए, सभी के लिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। इसके लिए सरकार ने गृह स्वास्थ्य योजना लागू की है, जो गरीब लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी है।
वे मंगलवार को बल्लारी में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला निगरानी इकाई और जिला गैर-संचारी रोग नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित “गृह स्वास्थ्य योजना कार्यशाला और जिला-व्यापी गृह स्वास्थ्य योजना विस्तार एवं आशा मैनुअल विमोचन कार्यक्रम” का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद हैरिस सुमैर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कहा कि राज्य सरकार की गृह स्वास्थ्य योजना के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला, तालुक और ग्राम पंचायत स्तर पर सहायता प्रदान की जाएगी।
डॉ. बाबू जगजीवनराम चमड़ा उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष मुंडरगी नागराज ने कहा कि आजकल युवाओं में दिल के दौरे की समस्या बढऩे के कारण सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के खान-पान और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. यल्ला रमेशबाबू ने कहा कि इस गृह स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत, जिसका विस्तार पूरे जिले में किया जा रहा है, 14 गैर-संचारी रोगों की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी घरों में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की मधुमेह, रक्तचाप, मुख, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर जैसी प्रमुख गैर-संचारी बीमारियों की नि:शुल्क जांच की जाएगी और उन्हें उचित दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
डॉ. रमेशबाबू ने कहा कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जागरूकता पैदा करेंगी और उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर भेजेंगी। यहां स्वास्थ्य जांच करने के बाद एनसीडी पोर्टल पर डेटा दर्ज करेंगी। उन्हें स्वास्थ्य जांच, प्रबंधन और आगे के उपचार के लिए उच्च-स्तरीय अस्पतालों में भेजा जाएगा।
इस अवसर पर महानगर निगम के उप महापौर डी. सुकुम, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. हनुमंतप्पा, जिला गृह स्वास्थ्य योजना क्रियान्वयन अधिकारी डॉ. मरियम्बी वी.के., स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे।