हावेरी. जिले के राणेबेन्नूर तालुक के कोट्टीहाल गांव के पास तुंगभद्रा नदी के पानी में फंसी एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है।
गांव की एक महिला बुधवार को कपड़े धोने के लिए तुंगभद्रा नदी के किनारे गई थीं। उस समय नदी में पानी का बहाव काफी तेज था।
कपड़े धोते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गईं। पानी के तेज बहाव में वे बहने लगीं। उसी पानी में एक पेड़ की डाली फंसी हुई थी, जो नदी के बीच एक चट्टान में अटकी हुई थी। महिला उसी डाली को पकडक़र रातभर उसी स्थान पर फंसी रहीं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने देर रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, परन्तु अंधेरे के कारण बचाव कार्य संभव नहीं हो पाया।
गुरुवार तडक़े फिर से ऑपरेशन शुरू कर नाव की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर किनारे लाया गया। महिला की तबीयत बिगडऩे के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
