तेज बुखार से पीड़ित दो बच्चों की मौतप्रेरणा और सार।

चिक्कमगलूरु. मूडिगेरे के हेस्गल गांव में तेज बुखार से पीडि़त दो बच्चों की दो दिनों के अंतराल में मौत हुई है।

मृतक बच्चों की पहचान गांव के निवासी, कृषि विभाग के वाहन चालक रवि-पल्लवी दंपत्ति की पुत्री प्रेरणा (11) और दिहाड़ी मजदूर बसवराज-मंजुला दंपत्ति की पुत्री सार (4) के तौर पर की गई है।

प्रेरणा, शहर की नालंदा इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी। बुधवार को जब वह बुखार से पीडि़त थी, तो शिक्षकों ने उसके माता-पिता को सूचित किया था। उसे तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों की सलाह पर चिक्कमगलूरु जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई।

आंगनवाड़ी जाने वाली सार को शुक्रवार सुबह बुखार आया। माता-पिता उसे तालुक अस्पताल ले गए। वहां बच्चों के डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, परन्तु शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। बसवराज और मंजुला दंपत्ति की सार इकलौती संतान थी। शनिवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।

बच्चों को बुखार हो तो समय पर इलाज कराएं

जिले के सभी अस्पतालों में इलाज की उचित व्यवस्था है। प्रत्येक तालुक अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध हैं और बच्चों को आवश्यक इलाज प्रदान किया जा रहा है। गांव में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भेजी गई है। तालुक में किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। अभिभावकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है यदि बच्चों को बुखार हो तो समय पर इलाज कराएं।
डॉ. हरीश बाबू, तालुक स्वास्थ्य अधिकारी, मूडिगेरे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *