हुब्बल्ली. शहर के वार्ड संख्या 44 के कोठारी पार्क में हुब्बल्ली सेंट्रल के विधायक महेश टेंगिनकाई ने सडक़ कार्य का भूमि पूजन किया।
वार्ड संख्या 44 की पार्षद उमा मुकुंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वी. मुकुंद, दीपक कालाल, वरुण कांत, अरुण बेलमकर, राजकुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विनोदकुमार पी. पटवा, निखिल वांगी, सुनील गुमास्ते, सोमनाथ, ईरन्ना कुदगी, शंकर हबीब आदि उपस्थित थे।
