निवासियों ने सौंपा ज्ञापन
शिवमोग्गा. प्रेस कॉलोनी, श्री लेआउट, महालक्ष्मी लेआउट और जगद्गुरु शंकराचार्य लेआउट के निवासियों ने इन क्षेत्रों को शिवमोग्गा महानगर निगम की सीमा में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को जिला शहरी विकास निधि योजना निदेशक के. रंगस्वामी को ज्ञापन सौंपा।
राज्य सरकार की ओर से महानगर निगम सीमाओं का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है परन्तु अब्बलगेरे ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बसवनगंगूर गांव को महानगर निगम में शामिल नहीं किया जा रहा है। इसके चलते वहां की प्रेस कॉलोनी और आसपास की बस्तियां बाहर रह गई हैं।
ग्रामीण प्रशासन के अंतर्गत इन क्षेत्रों का उचित प्रबंधन नहीं हो पा रहा है और मूलभूत सुविधाएं प्राप्त करने में नागरिकों को कठिनाई हो रही है। इसलिए नागरिकों ने इन क्षेत्रों को शीघ्र महानगर निगम सीमा में सम्मिलित करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रेस कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के मानद अध्यक्ष रामचंद्र, अध्यक्ष पत्रकार बी. रेणुकेश, कुशकुमार, गुरुचरण, रवि, गोपाल, मंजुनाथ, कांतराज, लक्ष्मी, पूजा आदि उपस्थित थे।