साइनबोर्ड तो हैं, दिशा की जानकारी नहीं!हुब्बल्ली के डॉ. बीआर अंबेडकर सर्कल के पास लगा साइनबोर्ड पूरी तरह मिटा है।

हुब्बल्ली. हुब्बल्ली को हूबल्ली और स्मार्ट सिटी जैसे नामों से भी जाना जाता है परन्तु इस शहर में उस नाम के अनुरूप सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं दिखती। यहां किस दिशा से कहां जाना है, किस गांव या शहर की ओर रास्ता जाता है, यह समझना मुश्किल हो जाता है।

कारण : यहां के दिशा-सूचक सूचना बोर्डों (साइनबोर्ड) का रंग उड़ चुका है, अक्षर मिट चुके हैं। बाहर से आने वालों को दिशा जानने के लिए लोगों से पूछताछ करनी पड़ती है। यदि समय-समय पर इन सूचना बोर्डों का रखरखाव नहीं किया गया तो वे केवल कबाड़ के समान दिखते हैं, ना कि उपयोगी संकेतक के रूप में।

जनता ने प्रशासन से अपील की है कि इन साइनबोर्डों को मार्गदर्शन की दृष्टि से जल्द सुधारना चाहिए।

उदाहरण के तौर पर हुब्बल्ली के कोप्पिकर रोड के प्रवेश द्वार पर लगे साइनबोर्ड की लिखावट मिट चुकी है, केवल विज्ञापन साफ दिखाई देता है। होसूर सर्कल के पास का डिजिटल दिशा सूचक बोर्ड महीनों से खराब पड़ा है। होसूर के पास बीआरटीएस कॉरिडोर में लगे साइनबोर्ड पर नाम ही नजर नहीं आता, वह भी धुंधला पड़ गया है। यह स्थिति “स्मार्ट सिटी” के दावे पर सवाल खड़े करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *