विधायक दद्दल ने किया विकास कार्यों का शुभारंभरायचूर ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कर्नाटक अनुसूचित जनजाति विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक बसनगौड़ा दद्दल।

रायचूर. कर्नाटक अनुसूचित जनजाति विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक बसनगौड़ा दद्दल ने शुक्रवार को रायचूर ग्रामीण क्षेत्र के सगमकुंटा, इब्राहिमदोड्डी, कोर्तकुंदा, मामडदोड्डी, यरगुंटा और वड्डेपल्ली गांवों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मुख्य मंत्री विशेष अनुदान (सीएम स्पेशल ग्रांट) के तहत सगमकुंटा, इब्राहिमदोड्डी और कोर्तकुंदा में अंजनेय व करेम्मा मंदिर के निर्माण, तथा इब्राहिमदोड्डी में केकेआरडीबी मैक्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत पुस्तकालय निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। विकास आराधना योजना के तहत कोर्तकुंदा में अंजनेय और पहाड़ी पर स्थित मल्लिकार्जुन मंदिर के विकास कार्य की आधारशिला रखी गई।

वड्डेपल्ली में केकेआरडीबी मैक्रो परियोजना के तहत सामुदायिक भवन और पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया, जबकि येरगुंटा और मामडदोड्डी में सीएम विशेष अनुदान से अंजनेय मंदिर विकास कार्य शुरू किए गए।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, ग्रामीण बुजुर्ग, ग्राम पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *