मेंगलूरु. दक्षिण कन्नड़ ज़िले के धर्मस्थल गांव के पांगाल रोड के पास बुधवार को यूट्यूबर पर हमले और पुलिस के कर्तव्य में बाधा डालने के मामले में धर्मस्थल थाने की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पद्मप्रसाद (32), सुहास (22), शशिधर (30), उजिरे के कलंदर पुत्तुमोनु (42), कालेन्ज के चेतन (21) और कलमंज के गुरुप्रसाद (19) के तौर पर की गई है।
पुलिस के अनुसार, 6 अगस्त की शाम एक समूह ने पांगाल रोड पर यूट्यूबर पर हमला किया और फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। इसके कुछ समय बाद पुरंदर गौड़ा, विठ्ठल गौड़ा, तनुश शेट्टी, अनिल, मनोज, प्रमोद समेत लगभग 50 लोग एकत्र हो गए, जिनमें धनकीर्ति आरिग, अभिदेव आरिग, प्रीतम, हर्षित जैन, चंदन कामत, नवीन कन्याडी, प्रभाकर, तुकाराम गौड़ा, राजेंद्र दास, किशोर, दिनेश, अमर, नितिन, सुरेंद्र प्रभु, मलिक जैन, हर्ष, कार्तिक, प्रकाश उर्फ़ स्नेक प्रकाश, क्रिष्ट, सोमनाथ और शीनप्पा शामिल थे।
एसआई समरथ गाणिगेर ने अपनी पहल पर दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि कुल 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने उन्हें स्थल छोड़ने का निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया और हमला व बल प्रयोग कर पुलिस ड्यूटी में बाधा डाली।
शिकायत के मुताबिक, वहां मौजूद दोनों गुट आपस में धक्का-मुक्की और मारपीट में उलझ गए। कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (KSRP) और थाने के स्टाफ की मदद से भीड़ को तितर-बितर किया गया, लेकिन कुछ लोगों ने और भी लोगों को बुलाकर फिर से हंगामा किया।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।