उत्तर कर्नाटक स्तरीय ज्ञानशाला दिवसहुब्बल्ली के नूतन वासुपूज्य भवन में आयोजित उत्तर कर्नाटक स्तरीय ज्ञानशाला दिवस कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे।

प्रवर्धन संस्कारों का भव्य आयोजन

हुब्बल्ली. मुनि विनीत कुमार आदि ठाणा-2 के सान्निध्य में हुब्बल्ली में उत्तर कर्नाटक स्तरीय ज्ञानशाला दिवस आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में बल्लारी, गदग, रायचूर, सिन्दनूर, हिरियूर, कोप्पल, धारवाड़ एवं हुब्बल्ली ज्ञानशाला समेत विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 150 ज्ञानार्थियों ने भाग लिया था।

ज्ञानशाला दिवस के उपलक्ष्य में, सुबह ज्ञानशाला के बच्चों की ओर से रैली निकाली गई, जो हुब्बल्ली के मुख्य मार्गों से होती हुई नूतन वासुपूज्य भवन पहुंची।

मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि के द्वारा नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। इसके बाद बच्चों ने मंगलाचरण में ज्ञानशाला गीत की प्रस्तुति दी।

मुनि विनीत कुमार ने ज्ञानशाला में आने वाले और न आने वाले विद्यार्थियों के तुलनात्मक संस्कारों का अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि जो बच्चे नियमित रूप से ज्ञानशाला आते हैं, उनके विचार और संतुलन में विशेष निखार दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि ज्ञानशाला केवल धार्मिक शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण और जीवन मूल्यों की नींव है। मुनि ने अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चों को वे नियमित रूप से ज्ञानशाला भेजें, ताकि आने वाली पीढ़ी में संस्कारों की ज्योति प्रज्वलित रह सके। मुनि

पुनीत कुमार ने भावों की अभिव्यक्ति दी।

ज्ञानशाला दिवस के इस कार्यक्रम में भिक्षु चेतना वर्ष के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता, ज्ञानशाला प्रीमियर लीग (जीपीएल), आध्यात्मिक राखी एवं स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित की गईं थी।

इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष पारसमल भंसाली, मुख्य अतिथि भवरलाल सी जैन एवं उत्तर कर्नाटक की आंचलिक संयोजिका संतोष वेदमुथा ने प्रासंगिक अभिव्यक्ति दी।

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्ति शांतिलाल जैन, यूकेटीएएस के उपाध्यक्ष सुरेश कोठारी, मंत्री रमेश चोपड़ा, स्थानीय ज्ञानशाला के संयोजक महेंद्र वेदमुथा, बच्चों के प्रोत्साहन पुरस्कार के लाभार्थी दिनेश बागचार एवं कार्यक्रम की संयोजिका दिव्या बोहरा उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ समाज की सभी संस्थाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं की ओर से किया गया।

यह जानकारी श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के मंत्री अमराव सिंह बैद ने दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *