कलबुर्गी जिले को 9 नई बीएलएस एंबुलेंसएंबुलेंस।

केकेआरडीबी अनुदान में जिले के तालुकों को नए वाहन

कलबुर्गी. स्वास्थ्य नवाचार योजना के तहत कल्याण कर्नाटक क्षेत्र विकास बोर्ड (केकेआरडीबी) ने जिले के नौ तालुकों के लिए नई “बेसिक लाइफ सपोर्ट” (बीएलएस) मॉडल की एंबुलेंस खरीदने के लिए अनुदान जारी किया है। कुछ ही दिनों में ये एंबुलेंसें सार्वजनिक सेवा के लिए उपलब्ध होंगी।

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. शरणबसप्पा क्यातनाल ने बताया कि वर्तमान में जिले के तालुक अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 66 अच्छी स्थिति में एंबुलेंस मौजूद हैं। अब केकेआरडीबी की ओर से दी जा रही बीएलएस एंबुलेंस से स्वास्थ्य सेवाओं में और मजबूती आएगी। एक एंबुलेंस पर लगभग 28 लाख रुपए का खर्च आएगा और इनके चालकों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से होगी।

कलबुर्गी, जेवर्गी, अफजलपुर, आलंद, सेडम, चित्तापुर, चिंचोली और शहाबाद तालुकों में इन एंबुलेंसों को तैनात किया जाएगा। इससे आपात स्थिति में तालुक केंद्रों से जिला मुख्यालय के सुसज्जित अस्पतालों तक मरीजों को जल्दी पहुंचाना संभव होगा।

पूर्व में केकेआरडीबी अध्यक्ष दत्तात्रेय पाटिल रेवूर के कार्यकाल में कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए 40 लाख रुपए मूल्य की अत्याधुनिक जीवनरक्षक उपकरणों से लैस (एएलएस) एंबुलेंस जीआईएमएस अस्पताल को दी गई थी। अब बोर्ड फिर से बीएलएस मॉडल की एंबुलेंस उपलब्ध करा रहा है।

इन नई एंबुलेंसों के आने से सडक़ दुर्घटना, आग, दिल का दौरा जैसी आपात स्थितियों में मरीजों को ट्रॉमा केयर सेंटर, जिम्स अस्पताल, जयदेव हृदय रोग संस्थान और किदवाई जैसे बड़े अस्पतालों तक तुरंत ले जाना संभव होगा।

सीएसआर फंड से भी एंबुलेंस

पहले स्वास्थ्य विभाग को सरकारी अनुदान से मिलने वाली एंबुलेंसों पर ही निर्भर रहना पड़ता था, परन्तु हाल के वर्षों में विभिन्न कंपनियां, बैंक और कारखाने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) निधि के तहत एंबुलेंस खरीदकर दे रहे हैं। पिछले साल कोटक महिंद्रा बैंक ने शहर के ट्रॉमा केयर अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एंबुलेंस दान की थी, वहीं भारतीय रेड क्रॉस ने भी एक एंबुलेंस दी थी, जिसे चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरणप्रकाश पाटिल के निर्वाचन क्षेत्र सेडम तालुक अस्पताल को सौंपा गया।

नई अस्पताल इमारतें भी निर्माणाधीन

स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए अधिक अनुदान दिया जा रहा है और जरूरत पडऩे पर और एंबुलेंस दी जाएंगी। विभिन्न स्थानों पर नई अस्पताल इमारतें भी प्रगति पर हैं।
डॉ. अजय सिंह, अध्यक्ष, केकेआरडीबी

एंबुलेंसें जल्द ही सेवा में शामिल होंगी

केकेआरडीबी अनुदान से खरीदी जा रही एंबुलेंसें कुछ ही दिनों में सेवा में शामिल की जाएंगी। संबंधित क्षेत्रों के विधायकों से चर्चा कर इन्हें तालुक अस्पतालों या जरूरतमंद सीएचसी-पीएचसी केंद्रों में तैनात किया जाएगा।
डॉ. शरणबसप्पा क्यातनाल, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी

जिले में एंबुलेंस का वर्तमान विवरण

-108 स्वास्थ्य कवच एंबुलेंस – 26
-एएलएस एंबुलेंस – 6
-बीएलएस एंबुलेंस – 20
-एंबुलेंस सेवा बंद – 3
-स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस – 46
-एएलएस एंबुलेंस – 3
-बीएलएस एंबुलेंस – 40
-मरम्मत में – 3

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *