कलबुर्गी. उत्तर कन्नड़ जिले के सिद्धापुर तालुक के हसवंते गांव की ग्राम पंचायत अंतर्गत मनेमने संजीविनी कोठला प्रगति स्त्री शक्ति संघ से जुड़े दंपत्ति, सरस्वती ईश्वर नायक का चयन 15 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए किया गया है। इस संबंध में अधिकारियों ने उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन की अभियान निदेशक पी.आई. श्रीविद्या ने बताया कि सरस्वती और उनके पति ने संजीविनी योजना के तहत आयोजित सरस मेलों में भाग लिया था और अपनी चित्र कला को प्रस्तुत किया था। इसी वजह से उन्हें यह सम्मान मिला है।
सरस्वती के पति, चित्रकला कलाकार ईश्वर नायक, इससे पहले गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल हो चुके हैं।
श्रीविद्या ने कहा कि यह गर्व की बात है कि स्वयं सहायता समूह की सदस्य सरस्वती, उत्तर कन्नड़ जिले के चित्रकला शिल्पियों का प्रतिनिधित्व करते हुए नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगी।
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का अवसर भी प्राप्त होगा।
