शिवमोग्गा. शिवमोग्गा तालुक के सक्रेबैलु हाथी शिविर में 12 अगस्त मंगलवार को वन विभाग के वन्यजीव प्रभाग की ओर से हाथी दिवस का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर शिविर में जन्मी दो मादा हाथी के बच्चों का नामकरण संस्कार भी किया गया। एक का नाम ‘चामुंडी’ और दूसरी का नाम ‘तुंगा’ रखा गया।
शिविर में मौजूद 23 हाथियों को सजाया गया था और कार्यक्रम पारंपरिक रीति से संपन्न हुआ। समारोह में वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, महावत और कावाड़ी उपस्थित थे।