व्यवसायी डॉ. प्रसाद ने कहा
हुब्बल्ली. स्वर्णा समूह संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. वी.एस.वी. प्रसाद ने कहा कि गरीबों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तथा सरकारी बालकों के विद्यालयों की मदद कर रहे रोटरी क्लब ऑफ हुब्बल्ली एलाइट की सामाजिक सेवा सराहनीय है।
शहर के एक निजी होटल में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ हुब्बल्ली एलाइट के 2025-26 के नए पदाधिकारियों के पदग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर डॉ. प्रसाद ने कहा कि रोटरी क्लब ने उत्तम सेवाएं देकर समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है और कई अच्छे कार्य किए हैं। आगे भी अधिक से अधिक सेवा कार्य करना चाहिए। रोटरी क्लब समाजमुखी कार्यों में जुटे हैं, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और गरीबी उन्मूलन जैसे क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करते हैं। ये क्लब स्थानीय समुदाय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न परियोजनाएं आयोजित करते हैं और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोगों के लिए रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित करके समाज में योगदान देना सराहनीय है। ऐसे ही कई अन्य सामाजिक कार्यों में जुडऩा चाहिए।
इसी दौरान डॉ. प्रसाद ने शिक्षा के लिए दो विद्यार्थियों को गोद लिया और नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर नए अध्यक्ष अविनाश कुर्तकोटी, सचिव अंबाप्रसाद मलय, कोषाध्यक्ष वीरु उप्पिन को इनकमिंग डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. लेनी कोस्टा ने शपथ दिलाई।
जीएसआर दीपक पाटिल, असिस्टेंट गवर्नर राधिका गोकले, रोटेरियन देवकी योगानंद, रीति सराफ, रवी, मूलिमनी, डॉ. अमित सत्तूर सहित क्लब के पदाधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे।
