कलबुर्गी. जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने जिले के सभी स्कूली बच्चों का आधार पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को जिला आधार योजना प्रगति समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर बिना आधार वाले बच्चों का पंजीकरण शीघ्र पूरा करे, ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सके।
जिले में कुल 5,34,347 छात्रों में से 4,06,383 (76.05 प्रतिशत) के पास आधार है, जबकि 1,27,964 छात्रों का पंजीकरण शेष है। पांच से पंद्रह वर्ष आयु वर्ग के 3,49,384 बच्चों का आधार पंजीकरण लंबित है, जिसे सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने 5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु पूरी होने पर आधार अपडेट एवं बायोमेट्रिक पंजीकरण की अनिवार्यता के बारे में अभिभावकों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क ही लिया जाए और अधिक वसूली करने वालों पर कार्रवाई होगी। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 179 आधार केंद्र संचालित हैं और अब तक 32,94,745 आधार कार्ड जारी हो चुके हैं।
कार्यक्रम में पहली बार 10 अनाथ बच्चों को आधार कार्ड जारी किए गए, जिनमें से तीन को जिलाधिकारी ने स्वयं वितरित किया।
इस अवसर पर यूआईडीएआई के उप निदेशक गुलशन कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक डेविड, सीएससी प्रबंधक बसवकिरण भीमल्ली, स्कूल शिक्षा विभाग के उप निदेशक सूर्यकांत मदाने, जिला सलाहकार (आधार) आनंद गढाले सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
