कलबुर्गी में पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस समारोहकलबुर्गी में ज्ञान केंद्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पर्यवेक्षक को सम्मानित करतीं ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव उमा महादेवन।

उमा महादेवन ने पुस्तकालयों की महत्ता बताई

कलबुर्गी. ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव उमा महादेवन ने कहा कि पुस्तकालय जनता और छात्रों को देश की समसामयिक घटनाओं से अवगत कराने व अधिक ज्ञान अर्जित करने में सहायक होते हैं। इस दिशा में पुस्तकालय और पुस्तकालयाध्यक्ष अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

वे कलबुर्गी में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग और जिला पंचायत की ओर से आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस समारोह के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थीं।

इस मौके पर डॉ. एस.आर. रंगनाथन के भावचित्र पर पूजा-अर्चना की गई, पौधारोपण हुआ और पुस्तक-प्रदर्शन का शुभारंभ किया गया।

उमा महादेवन ने कहा कि सरकारी अनुदान से पुस्तकालयों और ज्ञान केंद्रों का विकास किया जाएगा तथा बुक नेस्ट कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर पुस्तकें उपलब्ध कराकर पढऩे के अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा।

कल्याण कर्नाटक क्षेत्र विकास बोर्ड के सचिव नलिन अतुल ने कहा कि क्षेत्र में शैक्षिक क्रांति लाने में पुस्तकालयों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भंवर सिंह मीना ने की।

इस अवसर पर ज्ञान केंद्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पर्यवेक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में नगर पालिका आयुक्त अविनाश शिंदे, सहायक आयुक्त कुमारी साहित्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *