शिवमोग्गा. शहर के राजेंद्र नगर मुख्य सडक़ स्थित पार्क के पास 12 अगस्त की सुबह एक महिला का मंगलसूत्र लूटने की वारदात हुई। बाइक सवार लुटेरा महिला का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया।
पीडि़ता की पहचान राजेंद्र नगर निवासी बी.वी. वनजाक्षी के तौर पर की गई है। चोरी हुआ मंगलसूत्र 42 ग्राम वजन का था, जिसकी कीमत लगभग 2.30 लाख रुपए आंकी गई है।
वनजाक्षी अपनी सहेली के साथ वॉकिंग कर रही थीं, तभी मरून रंग की जैकेट और हेलमेट पहने आरोपी बाइक से उनके पास से गुजरा। थोड़ी दूर जाने के बाद वह फिर लौटा और महिला का मंगलसूत्र झपटकर भाग गया। इस संबंध में जय नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।