इट्टिगट्टी में इलेक्ट्रॉनिक इकाइयों के लिए सेज की घोषणा

उत्तर कर्नाटक को स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र की विशेष सौगात

हुब्बल्ली. 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने उत्तर कर्नाटक को एक बड़ा तोहफा दिया है। धारवाड़ के इट्टिगट्टी में एक्स इन्फ्रा के हुब्बल्ली ड्यूरेबल गुड्स क्लस्टर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक इकाइयों के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) की घोषणा करते हुए इसे आधिकारिक रूप से राजपत्र में प्रकाशित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने उत्तर कर्नाटक में इलेक्ट्रॉनिक्स इकाइयों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए केंद्र का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उनकी सिफारिश को स्वीकार करते हुए सेज की घोषणा की है।

28 एकड़ में सेज की शुरुआत

प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कुल 391 एकड़ भूमि वाले हुब्बल्ली ड्यूरेबल गुड्स क्लस्टर में से 28 एकड़ भूमि को इलेक्ट्रॉनिक्स सेज के तौर पर घोषित किया गया है। यह विशेषकर हुब्बल्ली-धारवाड़ के उद्योग जगत के लिए खुशी की बात है। भविष्य में नई इलेक्ट्रॉनिक्स इकाइयों के आगमन के साथ सेज का विस्तार भी संभव है।

जोशी ने कहा कि यह कदम हुब्बल्ली को इलेक्ट्रॉनिक्स और वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा। इससे कौशलयुक्त श्रमिकों के साथ तेज औद्योगिक विकास, गुणवत्तापूर्ण रोजगार और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

जोशी ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कर्नाटक सरकार के वाणिज्य, उद्योग एवं बुनियादी ढांचा मंत्री एम.बी. पाटील का आभार व्यक्त किया है।

सौर ऊर्जा में ऐतिहासिक उपलब्धि

जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 गीगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता हासिल करने पर गर्व व्यक्त किया है। वर्ष 2014 में देश की क्षमता मात्र 2.3 गीगावॉट थी, जो 2025 में बढक़र 100 गीगावॉट हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएलआई जैसी योजनाओं और उच्च दक्षता सौर ऊर्जा उत्पादन के प्रोत्साहनों ने भारत को आत्मनिर्भर सौर उत्पादन प्रणाली की ओर अग्रसर किया है। यह उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत और 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने न केवल सौर ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल की है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत को एक अग्रणी देश बना दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *