श्रद्धालुओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
होसपेट. विजयनगर जिले के श्रद्धालुओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर श्रीक्षेत्र धर्मस्थल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 800 वर्षों के इतिहास वाला पवित्र स्थल श्रीक्षेत्र धर्मस्थल “दक्षिण काशी” के नाम से प्रसिद्ध है, जहां प्रतिदिन 50 हजार से एक लाख तक श्रद्धालु राज्य व देश के विभिन्न हिस्सों से दर्शन के लिए आते हैं। पिछले कुछ वर्षों से महेश शेट्टी टिमरोडी, गिरीश मट्टनवर, समीर एम.डी., संतोष शेट्टी, जयंत टी., अजय अंचन और उनके सहयोगी मंदिर तथा धर्माधिकारी परिवार के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि भक्तों ने आरोप लगाया कि बिना किसी साक्ष्य के फैलाई जा रही इन झूठी खबरों से करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में तनाव का वातावरण बन रहा है। इन लोगों की साजिश, वित्तीय स्रोत और उन्हें उकसाने वालों की पहचान के लिए विशेष जांच आवश्यक है।
भक्तों ने मांग की कि मौजूदा एसआईटी या नई जांच टीम बनाकर इन व्यक्तियों से पूछताछ करनी चाहिए और सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र में अशांति फैल सकती है।
जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि ऐसी झूठी सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए जनसंचार माध्यमों पर नियंत्रण रखना चाहिए, ताकि पवित्र स्थल की गरिमा बनी रहे।
