लगातार बारिश से मकान की दीवार गिरी, महिला की मौतअफजलपुर तालुक में लगातार हो रही बारिश से भोसगा गांव में एक मकान की दीवार ढहने से महिला की मौत की घटना का जायजा लेते अधिकारी।

अफजलपुर तालुक के भोसगा गांव में हादसा

कलबुर्गी. अफजलपुर तालुक में लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे भोसगा गांव में एक मकान की दीवार ढहने से लक्ष्मीबाई बिरादार (55) की मौत हो गई।

पिछले एक सप्ताह से तालुक में कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अब तक लगभग 50 मकानों की दीवारें बारिश से भीगकर गिर चुकी हैं।

तहसीलदार संजुकुमार दासर ने कहा कि लगातार बारिश से मिट्टी के मकानों की दीवारें कमजोर होकर गिर रही हैं। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। बारिश के दिनों में जर्जर और मिट्टी के मकानों में रहना खतरनाक हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही वे खुद गांव पहुंचे। राजस्व निरीक्षक और ग्राम लेखाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पंचनामा कर रहे हैं। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि क्षेत्र में 21 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *