कल्याण कर्नाटक के जिलों में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनायाकलबुर्गी में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेते राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री तथा जिला प्रभारी प्रियांक खरगे।

जिला प्रभारी मंत्रियों ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता सेनानियों व मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

कलबुर्गी. कल्याण कर्नाटक के सातों जिलों में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
आकर्षक परेड, मार्चिंग बैंड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को भव्य स्वरूप प्रदान किया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया। साथ ही एसएसएलसी और पीयूसी परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए तथा सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को चेक और सुविधाएं वितरित की गईं।

कलबुर्गी में प्रियांक खरगे ने फहराया तिरंगा

कलबुर्गी में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री तथा जिला प्रभारी प्रियांक खरगे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
बीदर में वन मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे, यादगिरी में लघु उद्योग मंत्री शरणबसप्पा दर्शनपुर, रायचूर में चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरणप्रकाश पाटिल, बल्लारी में नगर प्रशासन एवं हज मंत्री रहीम खान, विजयनगर जिला मुख्यालय होसपेट में आवास मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान तथा कोप्पल में कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री शिवराज तंगडगी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

सभी मंत्रियों ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को स्मरण करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

गणमान्यजन और जनसहभागिता

समारोह में संबंधित जिलों के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, निगम-मंडलों के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। रंग-बिरंगी वर्दी में स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, स्थानीय नेता और आमजन ने भी जोशो-खरोश से भाग लेकर उत्सव को भव्य बना दिया।

न्यायपालिका व अन्य संस्थानों में भी कार्यक्रम

कलबुर्गी उच्च न्यायालय पीठ में वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायाधीश एचपी संदेश ने महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कलबुर्गी सूचना आयोग पीठ में शाखा अधिकारी शिवकुमार कंठी, कलबुर्गी जेस्कॉम में प्रबंध निदेशक कृष्णा वाजपेयी और जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी भंवरसिंह मीना ने ध्वजारोहण किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *