विजयपुर. सैनिक स्कूल विजयपुर परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया।
समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन राजलक्ष्मी पृथ्वीराज की ओर से ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद कैडेटों ने स्वतंत्रता दिवस परेड की। स्कूल बैंड की धुनों पर कैडेटों ने अनुशासित मार्च पास्ट किया।
इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन राजलक्ष्मी पृथ्वीराज ने कहा कि भारत की आजादी लाखों स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों के अदम्य संघर्ष व सर्वोच्च बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कैडेटों से महान मूल्यों को बनाए रखने और राष्ट्र के भाग्य निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
सैनिक स्कूल विजयपुर एनसीसी कोय जूनियर डिवीजन ने विजयपुर के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य कमांडर मीना कुमारी, प्रशासनिक अधिकारी मेजर रितेश कुमार, वरिष्ठ अध्यापक पीएम शेट्टी, कर्मचारी एवं कैडेट उपस्थित थे।
