थिनर कैन गिरने से घर में लगी आग, तीन लोग घायल
हुब्बल्ली. धारवाड़ शहर के संतोषनगर इलाके में रविवार को एक घर में आग लगने से 4 वर्षीय बालक अगस्त्य की मौत हो गई। हादसे में बालक के पिता चंद्रकांत माशाल सहित दो अन्य घायल हुए हैं। चंद्रकांत एक निजी कंपनी के कर्मचारी हैं।
पुलिस के अनुसार, घर में थिनर का कैन जलती हुई अंगीठी (केंडा कुड्डिके) पर गिर गया, जिससे अचानक आग भडक़ उठी। हादसे के समय चंद्रकांत, उनकी पत्नी सुष्मिता, उनका एक और बच्चा तथा सुष्मिता की मां सुवर्णा घर पर मौजूद थे।
आग की लपटों में चंद्रकांत झुलस गए, जबकि सुवर्णा को भी चोटें आई हैं। सुष्मिता और उनका दूसरा बच्चा सुरक्षित बच गए। आग से घर का सामान भी जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।