जिलाधिकारी का आदेश
धारवाड़: पिछले दो-तीन दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से धारवाड़ जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों, उच्च विद्यालयों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में 19 अगस्त (कल) एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
यह आदेश जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने आज जारी किया।
आदेश में यह भी कहा गया है कि 19 अगस्त की छुट्टी की भरपाई आगामी सामान्य छुट्टियों में कक्षाएं संचालित करके की जाएगी।
