पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंड्रे ने की अपील
बीदर. वन, पर्यावरण एवं जीव विज्ञान मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने नागरिकों से अपील की है कि आगामी गणेशोत्सव में पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) मूर्तियों की बजाय केवल पर्यावरण-अनुकूल और रंगहीन मिट्टी की गणेश मूर्तियां स्थापित करें।
मंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में पीओपी मूर्तियों और रासायनिक रंगों के जल स्रोतों में विसर्जन से जलीय जीव-जंतु और पक्षियों की मृत्यु हो रही है तथा जल प्रदूषण बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 1974 की धारा 33(ए) के तहत राज्य की नदियों, तालाबों, झीलों और कुओं में पीओपी मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध है। सरकार ने 15 सितंबर 2023 को आदेश जारी कर पीओपी मूर्तियों के निर्माण, परिवहन, बिक्री और विसर्जन पर रोक लगाई थी। हाल ही में उच्च न्यायालय ने भी इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
ईश्वर खंड्रे ने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे केवल मिट्टी की पर्यावरण-अनुकूल गणेश मूर्तियों की स्थापना कर प्रकृति और जीवन की रक्षा करें।
