कारवार. जोइडा तालुक के काली टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत कुम्बारवाडा वन्यजीव वृत के डेरिया गांव में सोमवार सुबह एक किसान पर भालू ने हमला किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के खुम्बये नामक स्थान पर अपने खेत में मवेशी चराते समय तीन भालुओं ने एक साथ किसान शांता हनुमंत डेरेकर पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके चेहरे, सिर, पीठ समेत कई अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं।
घायल किसान को पहले कुम्बारवाडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जोइडा तालुक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे आगे के इलाज के लिए हुब्बल्ली के किम्स अस्पताल रेफर किया गया। घायल किसान को किम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।