बल्लारी. शहर के बीपीएससी स्कूल के शरण सभागृह में 23 और 24 अगस्त को कन्नड़ चिकित्सक लेखक संघ और भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की ओर से कन्नड़ चिकित्सक लेखक संघ का 6वां राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया है।
शहर के आईएमए भवन में संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ. गड्डी दिवाकर ने कहा कि शहर के चिकित्सक साहित्यकार डॉ. अरविंद पाटील को सम्मेलन का सर्वाध्यक्ष चुना गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति चिंतक डॉ. रहमत तरीकेरे करेंगे और भारतीय चिकित्सा संघ के राज्याध्यक्ष डॉ. वीवी चिन्नीवाल अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. वाईसी योगानंदरेड्डी मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. टीए वीरभद्रय्या, टीईएचआरडी ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. एसजेवी महिपाल और आईएमए के मानद सचिव डॉ. वी. सूरिराजु भाग लेंगे।
सम्मेलन के लिए डॉ. बेसगरहल्ली रामण्णा महाद्वार और डॉ. ए. नंजप्पा वेदिके का निर्माण किया गया है।
23 अगस्त को शहर के रघवीर ऑर्थो सेंटर से बीपीएससी स्कूल तक भुवनेश्वरी देवी के चित्र की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद विभिन्न गोष्ठियां आयोजित होंगी, जैसे कन्नड़ चिकित्सक साहित्य, युवा चिकित्सकों में तनाव की समस्या, अन्य भाषाओं में चिकित्सक साहित्य, प्रकाशकों से संवाद तथा “प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कन्नड़ प्रांत, भाषा, जल” (केवल चिकित्सकों और चिकित्सा छात्रों के लिए)। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के लिए श्रेष्ठ चिकित्सक साहित्यकार, वार्षिक कृति एवं हस्तलिखित पांडुलिपि पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
24 अगस्त को पुरस्कार प्राप्त कृतियों पर चर्चा, कविता की शैलियां और सामान्य व्याकरण उपयोग, चिकित्सक कवि गोष्ठी तथा लेखन में सृजनशीलता पर कार्यशाला आयोजित होगी। साथ ही, सम्मेलन में पुस्तक एवं कला प्रदर्शनी भी होगी।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों से साहित्यकार और चिकित्सक भाग लेंगे।