हुब्बल्ली. हुब्बल्ली का पुराना बस स्टैंड 30 अगस्त से फिर से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही बस स्टैंड के सामने की सडक़ को भी वाहनों के आवागमन के लिए खोलने की संभावना है। गणेश विसर्जन जुलूसों को ध्यान में रखते हुए भी इस मार्ग को तैयार करने की योजना बनाई गई है।
चन्नम्मा सर्कल से बसव वन तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते बीते 20 अप्रेल से इस मार्ग पर यातायात बंद था। प्रारंभिक समयसीमा 20 अगस्त तय की गई थी, परन्तु बारिश और मजदूरों की कमी के कारण कार्य पूरा न हो पाने से इसे 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
गणेश विसर्जन के लिए वैकल्पिक मार्ग
फ्लाईओवर कार्य इस महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है परन्तु फ्लाईओवर के नीचे ऊंचाई प्रतिबंध होने से 18 फीट से बड़े गणेश प्रतिमाओं का ले जाना संभव नहीं होगा। ऐसे में करवार रोड मार्ग से जुलूस निकालकर इंदिरा ग्लास हाउस के पास की बावड़ी में बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने मराठा गली और दाजिबनपेट की बड़ी मूर्तियों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है।
उद्घाटन के बाद बंद हुआ बस स्टैंड
चन्नम्मा सर्कल के पास बना यह नया मॉडल बस स्टैंड जनवरी में उद्घाटित हुआ था, परन्तु फ्लाईओवर कार्य के चलते कुछ ही दिनों बाद इसे बंद करना पड़ा। पुराना कोर्ट सर्कल से चन्नम्मा सर्कल जोडऩे वाले मार्ग पर अभी काम जारी है और सितंबर में इसके पूरा होने की उम्मीद है।
10 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा
चन्नम्मा सर्कल से होसूर और विजयपुर रोड तक का फ्लाईओवर कार्य 10 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। अब तक 90 फीसदी कार्य हो चुका है और शेष 10 प्रतिशत कार्य के लिए समय दिया गया है। 25 अगस्त को काम का निरीक्षण किया जाएगा। गदग रोड का कार्य 1 अक्टूबर से शुरू होगा। बारिश के कारण कार्य में देरी हुई है।
–दिव्य प्रभु जीआरजे, जिलाधिकारी, धारवाड़
