चिदानंदप्पा ने दी जानकारी
बल्लारी. जिला गारंटी योजना कार्यान्वयन प्राधिकरण के अध्यक्ष के.ई. चिदानंदप्पा ने कहा कि बल्लारी जिले में 54.49 लाख लाभार्थियों को गृहलक्ष्मी योजना के तहत कुल 1089.80 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है।
शहर में पंच गारंटी योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिदानंदप्पा ने कहा कि योजनाओं को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अन्नभाग्य योजना के तहत 1.81 करोड़ राशन कार्डधारकों को डीबीटी के माध्यम से 292.29 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। शक्ति योजना में अब तक 5.36 करोड़ महिलाओं ने मुफ्त बस यात्रा की, जिस पर 207.20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। युवा निधि योजना का प्रचार रोजगार मेलों के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, तालुकाध्यक्ष और समिति सदस्य उपस्थित थे।