ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कलबुर्गी. महाराष्ट्र के वीर और उज्जनी जलाशयों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से भीमा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिलाधिकारी फौजिया तरन्नुम ने अफजलपुर का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर चेतावनी जारी कर लोगों को नदी किनारे कपड़े धोने या मवेशी चराने से रोकना चाहिए। यदि पुल के ऊपर से पानी बहता है और संपर्क टूटता है तो श्रद्धालुओं की तुरंत सहायता करनी चाहिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपनी चाहिए तथा मकानों के नुकसान पर एनडीआरएफ-एसडीआरएफ नियमों के अनुसार मुआवजा देना चाहिए।
जिलाधिकारी ने सोन्न-घत्तरगा बैराज व पुल का निरीक्षण किया और लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की।
