
बोम्मई ने उड़ाना मजाक
हुब्बल्ली. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस की गारंटी का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव में लोगों को ठगने की गारंटी दे रही है। लोगों को कांग्रेस नेताओं पर भरोसा नहीं है। इसके लिए कार्ड दे रहे हैं। लोगों को गुमराह करने की नई रणनीति है।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोम्मई ने कहा कि चुनाव तक यही गारंटी रहेगी, जो चुनाव के बाद पूरी नहीं होगी। उदाहरण के लिए, उन्होंने अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं।
खून से लिखने की जरूरत नहीं है
उन्होंने कहा कि केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार को खून से लिखकर देने की जरूरत नहीं है। 150 सीटें किसे देना है इस बारे में जनता तय करेगी। हमें लोगों पर विश्वास है, जो संपूर्ण बहुमत देंगे। इसके अलावा बीएस येडियूरप्पा लोगों की नब्ज जानते हैं और उनके अनुभव के मुताबिक भाजपा ज्यादा सीटें हासिल करेगी और सत्ता में आएगी।
बोम्मई ने कहा कि संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने बूथ जीतने के जरिए निर्वाचन क्षेत्र जीतने की बात पर जोर दिया है। इसके लिए पार्टी में संगठन और चुनावी रणनीति बनाई गई है। डबल इंजन की सरकार पूरक है। राज्य में अधोसंरचना सहित किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस ने 75 साल में 25 लाख घरों में पीने का पानी पहुंचाया था परन्तु भाजपा ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पिछले तीन साल में 40 लाख घरों में पीने का पानी पहुंचाया है। उनके कार्यकाल में 5 हजार किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित किया गया था। अब सिर्फ पांच साल में 6 हजार किमी का विकास किया गया है। किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के खातों में 16 हजार करोड़ रुपए जमा किए गए हैं। गरीबों, किसानों, महिलाओं, पानी और सडक़ों समेत कई क्षेत्रों में विकास हुआ है, जो डबल इंजन की सरकार से ही मात्र संभव है।
बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य में एक बार फिर भाजपा की सत्ता लाने के लिए सभी नेता जी तोड़ मेहनत करेंगे। जनता को भी हम पर भरोसा है और बहुमत देंगे।