चिक्कोडी में आवारा कुत्तों का आतंक, दो दिन में सात लोग घायलचिक्कोडी में घूमता आवारा कुत्तों का झुंड।

लोगों पर हमला कर रहे कुत्तों के झुंड

बेलगावी. चिक्कोडी शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हर गली-मोहल्ले में 10 से 15 कुत्तों के झुंड घूमते नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में कुत्तों के हमले से सात लोग घायल हो चुके हैं। पटकेसी रोड, सरकारी अस्पताल, एसबीआई कॉलोनी, इंदिरानगर गेट, बस स्टैंड और अन्य इलाकों में कुत्तों के झुंड लोगों पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।

वाहन सवारों पर कुत्तों के हमले से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सुबह टहलने जाने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भयभीत हैं। रात में भौंकने से कॉलोनियों में लोगों की नींद हराम हो रही है।

नागरिकों का आक्रोश

कुमार मदन्नवर और सिद्धगौड़ा पाटील सहित कई नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बृहद आंदोलन किया जाएगा।

कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी

नगर पालिका मुख्याधिकारी जगदीश ईटी ने कहा कि समस्या पर पालिका अध्यक्ष और पशुपालन विभाग से चर्चा कर जल्द ही कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *