कांग्रेस सरकार से केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने किया सवाल
धर्मस्थल मामला
हुब्बली. धर्मस्थल प्रकरण में गिरफ्तारी को “सिर्फ नाटक” बताते हुए केंद्रीय मंत्री व धारवाड़ सांसद प्रल्हाद जोशी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि “षड्यंत्र के असली सूत्रधारों को कब सजा मिलेगी?”
जोशी ने कहा कि धर्मस्थल जैसे पवित्र क्षेत्र को कलंकित किए जाने के बाद सरकार ने आरोपियों की गिरफ्तारी का नाटक किया है। शुरुआत से ही सरकार ने लापरवाही बरती, इसलिए इतना बड़ा विवाद खड़ा हुआ। इसकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार पर है।
उन्होंने कहा कि लाखों भक्तों की आस्था से खिलवाड़ कर पवित्र क्षेत्र की प्रतिष्ठा धूमिल करने के बाद सरकार केवल दिखावटी कार्रवाई कर रही है। इस कदम से सभी समुदायों को ठेस पहुंची है।
जोशी ने इसे “प्रायोजित हमला” करार देते हुए कहा कि धर्मस्थल की यह घटना हिंदू धार्मिक आस्था पर किया गया सोचा-समझा हमला है। कांग्रेस सरकार ने प्राचीन व प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को निशाना बनाने के लिए ‘टूलकिट’ का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बिना पृष्ठभूमि जाने, बिना उचित जांच किए सरकार ने नकाबपोश की बातों पर भरोसा किया और अपने असली स्वरूप को उजागर कर दिया। यह एक ऐतिहासिक भूल है।
मंत्री ने आरोप लगाया कि नकाबपोश से लेकर प्रायोजित यूट्यूबरों तक किसी की भी सत्यता जांचे बिना सरकार ने धर्मस्थल की पवित्रता को नुकसान पहुंचाया है। धर्म आस्था व्यक्तिगत हो सकती है, परन्तु शासन में संतुलन बनाए रखना जरूरी होता है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार से कई गंभीर सवाल भी पूछे कि क्या “अदृश्य हाथों” द्वारा सुनियोजित कोशिश की गई थी? किसके आदेश पर यह दुस्साहस हुआ? जब सच्चाई सामने है तो कांग्रेस सरकार क्यों चुप है? उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने खुद कहा है कि षड्यंत्र हुआ है, तो असली सूत्रधारों को कब सजा मिलेगी? इस प्रकरण से जुड़े वित्तीय लेन-देन का स्रोत कब उजागर किया जाएगा?
जोशी ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और दोषियों को जवाबदेह ठहराना चाहिए।