हुब्बल्ली. कानून, संसदीय कार्य एवं पर्यटन मंत्री एच.के. पाटील ने कहा कि धर्मस्थल पर लगाए गए आरोप झूठे साबित होते ही सभी भक्तों में संतोष और खुशी का माहौल है।
धारवाड़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाटील ने कहा कि धर्मस्थल पर लगे आरोपों की जांच एसआईटी कर रही है। जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि क्षेत्र पर लगाए गए आरोप झूठे हैं, सभी भक्तों को संतोष मिला है। क्षेत्र पर संदेह करने वाले बहुत कम लोग थे। लाखों भक्त धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर को अपना आराध्य देव मानते हैं और मनोकामना पूर्ति के लिए उनके दर्शन करते हैं। एसआईटी की जांच चल रही है, और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि तेज बारिश के कारण कई जगहों पर खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है और जल्द से जल्द आवश्यक मुआवजा दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएगे।
