बल्लारी में चुनावी रैली को संबोधित करते विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या।

सिद्धरामय्या ली चुटकी
बल्लारी
. विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या ने चुटकी लेते हुए कहा कि श्रीरामुलु ने संडूर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडऩे के बारे में सोचा था। उन्होंने यहां के लोगों की नब्ज समझने की कोशिश की। वे यहां खड़े नहीं हो सके और तुकाराम को देखकर भाग गए।
सिद्धरामय्या बुधवार की शाम संडूर कस्बे के विश्वास लाड मैदान में आयोजित चुनाव प्रचार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि श्रीरामुलु को पता था कि वे मोलकल्मुरु निर्वाचन क्षेत्र से हार जाएंगे। इतना ही नहीं, बल्लारी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से भी इस बार नागेंद्र जीतेंगे। तुकाराम एक आदर्श विधायक के तौर पर उभरे हैं। वे तीन बार जीत चुके हैं और चौथी बार भी जीतेंगे।

भाजपा अलीबाबा चालिश चोर की सरकार

पूर्व सीएम सिद्धरामय्या ने कहा कि बसवराज बोम्मई की अलीबाबा चालिश चोर की सरकार है। क्या ऐसी सरकार फिर से आनी चाहिए। कांग्रेस ने बिना किसी लांछन के सरकार चलाई, भाजपा झूठ की फैक्ट्री है। मैंने ठेकेदार से पूछता हूं मेरे कार्यकाल के दौरान एलओसी देने के लिए पांच पैसे भी लिए हैं, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। वित्त मंत्री के तौर पर मैंने 13 बजट पेश किए हैं। सिद्धरामय्या सरकार ने पूरे देश में 7 किलो चावल दिया है, परन्तु बोम्मई, अमित शाह कहते हैं कि चावल केंद्र सरकार का है। ऐसा है तो गुजरात समेत भाजपा की सरकार वाले राज्यों में मुफ्त चावल क्यों नहीं दिया जा रहा है। भाजपा कभी भी गरीबों के पक्ष में नहीं है। भाजपा सरकार 40-50 प्रतिशत कमीशन की सरकार है।
विधायक तुकाराम ने कहा कि भाजपा ने जातियों के बीच आग लगाई है। 15 लाख रुपए भी नहीं आए, 2 करोड़ नौकरियां भी नहीं दी। शाइनिंग इंडिया बनाएंगे कहकर शेम इंडिया बनाया है।
केएसएल स्वामी, अल्लम वीरभद्रप्पा ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिद्धरामय्या ने विधायक तुकाराम के 15 साल के शासन की लघु फिल्म नम्मा संडूरु प्रगतिया तवरूरु का विमोचन किया।
एआईसीसी महासचिव शैलजा नाथ, कांग्रेस बल्लारी ग्रामीण अध्यक्ष शिवयोगी, मुंडरगी नागराज, कुरुबार सत्यप्पा, जयराम, चित्रिकी सतीश, एकांबरप्पा, वाडा के पूर्व अध्यक्ष रोशन, विश्वास लाड, अक्षय लाड, महाबलेश, नगर पालिका अध्यक्ष अनीता वसंत कुमार, उपाध्यक्ष इरेश शिंदे, वनिकेरी सुरेश , तुमटी लक्ष्मण, नवलूटी जयन्ना, आर धनंजय, कालिंगेरी मल्लिकार्जुन, जेबीटी बसवराज, भुजंगनर सिद्धेश आदि उपस्थित थे।

लिंगायत नेताओं के प्रति है सम्मान
नेता प्रतिपक्ष सिद्धरामय्या ने कहा कि लिंगायत नेताओं के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। साथ ही, मैं बसवादी शरण के सिद्धांत में विश्वास करता हूं। उन्होंने जीवन में बसव सिद्धांत का पालन किया है। हमने बसवराज बोम्मई ने भ्रष्ट प्रशासन दिया कहा था परन्तु भाजपा इसे विकृत (तोड़मरोड) कर लिंगायतों ने भ्रष्ट प्रशासन दिया है कहा है कहकर हमें बदनाम कर रही है। इसके जरिए लोगों को भडक़ाने का काम कर रही है। राज्य के पूर्व लिंगायत नेता एस.आर. कांठी, वीरेंद्र पाटिल, एस.आर. बोम्मई, जेएच पटेल ने अच्छा प्रशासन दिया है परन्तु वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। 2013 में सीएम बनने के तुरंत बाद मैंने गरीबों, दलितों, किसानों और महिलाओं के लिए कई परियोजनाओं को लागू किया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *