मुद्देबिहाल में न्यायाधीश के घर चोरी, लाखों का सामान पार

विजयपुर. जिले के मुद्देबिहाल कस्बे के हुडक़ो कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे 5वें जिला अतिरिक्त न्यायाधीश के घर में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए मूल्य के सोने के गहने और नकदी चोरी कर ली। यह वारदात रविवार आधी रात को हुई और सोमवार दोपहर घटना का खुलासा हुआ।

जानकारी के अनुसार, न्यायाधीश सचिन कौशिक सप्ताहांत अवकाश के चलते अपने पैतृक गांव परिवार सहित गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोडक़र मुख्य दरवाजे से प्रवेश किया और अलमारी, ट्रेजरी व देवघर समेत पूरा घर खंगाल डाला। घर के कपड़े और अन्य सामान बिखरे पड़े मिले। पड़ोसियों ने सोमवार दोपहर दरवाजा खुला देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला सामने आया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला एसपी लक्ष्मण निंबरगी, डीएसपी बाल्लप्पा नंदगांवी, सीपीआई महमूद फसीउद्दीन और पीएसआई संजय तिप्पारड्डी मौके पर पहुंचे और पड़ोसी अधिवक्ता की मौजूदगी में जांच कर प्राथमिक सूचना दर्ज की। न्यायाधीश के लौटने के बाद चोरी गए सामान की सटीक जानकारी सामने आएगी।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुद्धेबिहाल को अतिरिक्त जिला न्यायालय की मंजूरी मिली थी, जिसके बाद न्यायाधीश कौशिक यहां स्थानांतरित होकर परिवार सहित रह रहे हैं।

स्थानीयों का आक्रोश

स्थानीय निवासी और पार्षद संगम्मा देवरेड्डी ने आरोप लगाया कि हुडक़ो कॉलोनी शहर के शिक्षित और प्रतिष्ठित लोगों की बस्ती है, जहां विधायक व कर्नाटक साबुन एवं डिटर्जेंट निगम के अध्यक्ष सी.एस. नाडगौडा भी निवास करते हैं। बावजूद इसके यहां न तो पर्याप्त सडक़ लाइटें हैं और न ही सक्रिय सीसीटीवी कैमरे। पुलिस की गश्त भी ढीली बताई जा रही है। पुलिस की लापरवाही से चोरों को खुली छूट मिल रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *