
एक फैन ने खून से लिखा
हुब्बल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने भाषण देते हुए कहा था कि जगदीश शेट्टर नहीं जीत सकते, मैं इसे खून से लिखकर दूंगा परन्तु शहर में कांग्रेस के एक कट्टर प्रशंसक ने अपने खून से लिखा है कि शेट्टर की जीत तय है और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना पक्का है।
जैसे-जैसे चुनावी पारा चढ़ रहा है, राजनीतिक नेताओं के बयान भी गरम होते जा रहे हैं। खासतौर पर खून से लिखे जाने वाले बयान को ज्यादा पब्लिसिटी मिल रही है परन्तु शेट्टर के एक प्रशंसक मंजुनाथ यटरुवी ने अपने खून से लिखा है कि माननीय जगदीश शेट्टर 100 प्रतिशत विजयी होंगे। इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी। जय कांग्रेस, मंजुनाथ यंटरुवी, कांग्रेस कार्यकर्ता लिखा है। कार्यकर्ता के खून में लिखने का संदेश जोर पकड़ रहा है।
मंजुनाथ का कहना है कि खून से लिखेंगे का बयान करने वाले नेताओं में बीएस येडियूरप्पा सबसे ज्यादा का इस्तेमाल करते हैं। बुधवार को शहर पहुंचने पर खुले भाषण में कहा था कि वे खून से लिखकर देंगे कि शेट्टर इस बार नहीं जीत सकते। यह बयान उनकी पार्टी और नेता की छवि को कमजोर करता है। उन्होंने बयान दिया है कि वे हारेंगे। मैंने खून से लिखा है कि शेट्टर जीतेंगे। हम पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे।