कलबुर्गी. कलबुर्गी तालुक के मेलनकुंदा (बी) गांव में इज़्ज़त के नाम पर हत्या (मर्यादा हत्या) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अलग जाति के युवक से प्रेम करने वाली बेटी की गला दबाकर हत्या उसी के पिता ने कर दी।
मृतका की पहचान कविता कोल्लूर (18) के तौर पर की गई है। पुलिस ने युवती के पिता शंकर कोल्लूर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि लिंगायत समुदाय की कविता गांव के कुरुबा जाति के एक ऑटो रिक्शा चालक से प्रेम करती थी। युवती ने परिजनों से साफ कह दिया था कि उसी युवक से विवाह करेगी, नहीं तो घर छोड़ देगी। इसी बात को लेकर 27 अगस्त को परिवार में फिर से विवाद हुआ। समाज की ‘मर्यादा’ टूट जाएगी, इस भय से पिता और दो अन्य ने मिलकर कविता का गला दबा दिया। इसके बाद उसके मुंह में कीटनाशक डाल दिया और गांव में यह अफवाह फैला दी कि उसने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। 28 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया।
शहर के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस.डी. ने जानकारी दी कि युवती के पिता को गिरफ्तार किया गया है। इस अपराध में दो अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आई है, जिनकी तलाश जारी है। फरहताबाद थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है।