
नळिन कुमार ने किया व्यंग्य
मेंगलूरु. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नळिन कुमार कटील ने कहा कि राहुल गांधी को दक्षिण कन्नड़ ही नहीं बल्कि कर्नाटक के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार भाषण देना चाहिए। उनका दौरा करने पर भाजपा को फायदा होगा।
शहर में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कटील ने कहा कि वे राहुल गांधी से अनुरोध करते हैं कि वे हर जगह जाएं और भाषण दें। इससे भाजपा को कोई परेशानी नहीं होगी। भाजपा राज्य में 150 सीटें जीतेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने लिंगायत और वीरशैव में नहीं बांटा ह परन्तु कांग्रेस ने उनका अपमान किया है और पिछली बार सिद्धरामय्या ने उस समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
कटील ने कहा कि भले ही भाजपा राज्य में कम समय के लिए सत्ता में रही हो, इसके बाद भी उसने तीन लिंगायतों को मुख्यमंत्री का पद दिया है। भविष्य में लिंगायतों को सीएम बनाया जाएगा। ताकत है तो कांग्रेस को पहले लिंगायत को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करनी चाहिए।