गणेशोत्सव के बीच बेलगावी में बिजली दुर्घटनाओं का खतराबेलगावी के हनुमान गली स्थित बिजली के खंभे पर हादसे को दावत देते बिजली के उकरण।

खुले मीटर बॉक्स और तारों से लोगों में चिंता

अधिकारियों ने दिया भरोसा

बेलगावी. एक ओर गणेश उत्सव की धूम, दूसरी ओर जगह-जगह बिजली उपकरणों की बदहाली से जनसुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है। शहर के कई मार्गों पर बिजली मीटर बॉक्स और केबल टर्मिनेशन बॉक्स खुले पड़े हैं, जिनसे हादसे का डर बना हुआ है। कई स्थानों पर बिजली के तार लटकते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे शहर और उपनगर में 378 सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। शाम ढलते ही शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों से भी भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में बार-बार हो रही हल्की बारिश के बीच खुले उपकरणों से करंट लगने की आशंका लोगों को परेशान कर रही है।

किसी भी वक्त खतरा

स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए गए स्ट्रीट लाइट पोलों के पास भी कई बॉक्स खुले पड़े हैं। सदाशिव नगर, हनुमान नगर और कोटे मार्ग जैसे क्षेत्रों में बिजली उपकरण किसी भी वक्त खतरा बन सकते हैं।

टूटी ढक्कन बॉक्स नजर आ रहे हैं

गणेश विसर्जन की भव्य शोभायात्रा 11वें दिन आयोजित होगी, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। मगर, जुलूस मार्ग पर भी खुले मीटर बॉक्स और टूटी ढक्कन वाले बॉक्स नजर आ रहे हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हेस्कॉम बेलगावी शहर उपविभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता ए.एम. शिंदे ने बताया कि गणेशोत्सव को देखते हुए सभी बिजली उपकरणों की मरम्मत और देखभाल की गई है। दोषपूर्ण ट्रांसफॉर्मर बदले गए हैं, खुले बॉक्स बंद किए गए हैं और पेड़ों को हटाया गया है। यदि कहीं कोई उपकरण खुला मिलता है तो तुरंत बंद कराया जाएगा।

गणेशोत्सव समिति की अपील

सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष बी. सतीश गौडग़ोंड ने कहा कि खुले पड़े उपकरण त्योहार की भीड़ में हादसों को न्योता दे सकते हैं। समस्या का तुरंत समाधान कर सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।

ढक्कन चोरी का आरोप

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि हमने बॉक्स ढक दिए थे, परन्तु कुछ असामाजिक तत्व स्ट्रीट लाइट पोलों पर लगे केबल बॉक्स के ढक्कन चुरा कर ले जा रहे हैं। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई है।

त्योहार की रौनक के बीच बिजली उपकरणों की यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए, यही शहरवासियों की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *