सेडम (कलबुर्गी). भारी और लगातार बारिश से प्रभावित फसलों का जायजा लेने चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने सोमवार को कलबुर्गी जिले के सेडम तालुक के मुधोल और अडकी गांवों का दौरा किया।
उन्होंने खेतों में जाकर किसानों से बात की, क्षतिग्रस्त बीज हाथ में लेकर चिंता जताई और किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक समद पटेल को शीघ्र कार्रवाई कर उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को कृषि विभाग से कम दर पर फसल कटाई मशीनें उपलब्ध कराई जाएं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, किसान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
