कलबुर्गी. कलबुर्गी और यादगीर जिलों में भारी बारिश से प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने क्षेत्रीय आयुक्त जहीरा नसीम ने जेवरगी, वडगेरा और शाहपुर तालुकों का दौरा किया।
उन्होंने खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का जायजा लिया और मौके पर ही तहसीलदारों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
