6 लग्जरी कारें जब्त
चित्रदुर्ग. विदेशी मुद्रा और अवैध संपत्ति के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में चल रहे कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेन्द्र पप्पी के आवास पर ईडी अधिकारियों ने बुधवार को फिर छापा मारा। इस दौरान उनके घर से 6 लग्जरी कारें जब्त की गईं।
सूत्रों के अनुसार, विधायक वीरेन्द्र पप्पी के बयान के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी में दस से अधिक अधिकारियों की टीम शामिल थी। अधिकारियों ने उनके घर में खड़ी कारों की जांच कर उन्हें अपने कब्जे में लिया। साथ ही, विधायक के बैंक खातों से जुड़ी जानकारी भी इक_ा की गई।
गौरतलब है कि इससे पहले 22 अगस्त को भी ईडी ने पप्पी के चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे स्थित घर पर सुबह 5 बजे से लेकर आधी रात तक छापा मारा था। उस दौरान ईडी को करोड़ों रुपए नकद, सोना, चांदी और विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी। लगभग 18 घंटे तक चली उस छापेमारी में ईडी ने करीब 1 करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा, 12 करोड़ रुपए नकद, 6 करोड़ रुपए मूल्य का सोना, करीब 10 किलो चांदी, 4 वाहन, 17 बैंक खाते, 2 लॉकर जब्त किए थे।
